बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा ने लगाया बाढ़ राहत सामग्री वितरण कैम्प

1352

बाढ़ से परेशान लोगों के लिए कई हाथ उठ रहे हैं।आपदा की इस स्थिति में हर कोई मदद करना चाहता है।इसी कड़ी में बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मो० तौहीद अली के नेतृत्व में बिहार के विभिन्न जिलों में राहत कार्य किया जा रहा है और मोर्चा के सभी जिला पधकिरयों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और पानी मे फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना और उनके साथ दुख दर्द बांटना प्राथमिक उद्देश्य है।
जनाब तौहीद अली द्वारा 21 अगस्त को मधुबनी ज़िला के दुर्जोल्या गाँव में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कैम्प लगाया गया जिसमें ज़रूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर लगभग 100 परिवारों के बीच राहत सामग्री के रूप में चूड़ा, गुड़, चावल ,दाल, आटा इत्यदि का वितरण किया गया।उन्हों ने पीड़ितों को अश्वषित किया कि हम सब बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा के लोग आपके इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं ।आगे भी आप लोगों के बीच राहत सामग्री ले कर आएंगे अंत में उन्हों ने समाज के समृद्ध लोगों से अपील किया कि आपलोग बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आएं इनकी मदद करके आपको आतमयी संतुष्टि ज़रूर मिलेगी।इस अवसर पर बिहार मुस्लिम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सय्यद शारिब इक़बाल पंचायत के मुख्या के इलावा इलाक़ा के गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद थे