बिहार में कोरोना का एक और मामला, Covid-19 पॉजिटिव की संख्या हुई 29

357

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) से आई रिपोर्ट में सीवान का एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। आईजीआईएमएस में अलग-अलग जिलों से कुल 60 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थी। इसमें से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाकी के 59 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। इस केस के साथ ही सीवान जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।

सीवान के जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसकी विदेश की ट्रेवल हिस्ट्री है। यह व्यक्ति 21 मार्च को खाड़ी देश ओमान से भारत लौटा था। कोरोना के लक्षण दिखने पर सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। जिला प्रशासन ने बताय कि संक्रमित मरीज जिले के रघुनाथपुर प्रखंड का रहने वाला है। पंजवार के वार्ड 6 में मरीज का घर है। जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।

बिहार में कोरोना के 29 मामले, देश में आंकड़ा पहुंचा 2301

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। वहीं देश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2301 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इनमें से 56 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 156 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने कोरोना के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए लागू देशव्यापी बंद (लॉकडाउन) को कारगर उपाय बताते हुए कहा कि संक्रमण के मामलों में जो बढ़ोतरी पिछले कुछ दिनों में हुई है, वह तबलीगी जमात के कारण हुई है।