बिहार में 3521 (31 जुलाईं को 2502 और 30 जुलाईं को 1019) कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई जबकि 14 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बिहार में बढ़कर 54 हजार 508 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 312 हो गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 28,624 सैम्पल की कोरोना जांच की गई जो अबतक की सर्वाधिक जांच है। राज्य में अबतक 5 लाख 76 हजार 796 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। दूसरी ओर, राज्य में अबतक 35,473 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राज्य में शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 65.08 दर्ज की गई।
बिहार में अब कहर बरपा रहा है कोरोना, 18 दिनों में ही 13 डॉक्टरों की मौत
बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ आर आर झा समेत 13 डॉक्टरों को मौत की नींद सुला दी और इन सभी डॉक्टरों की मौत जुलाई महीने में ही हुई है। गौर करने वाली बात यह है कि मरने वाले सभी डॉक्टरों की उम्र 60 से लेकर 67 वर्ष के बीच की है। बिहार आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि हमने राज्य सरकार से कई बार अनुरोध किया है कि जिन डॉक्टरों की उम्र 60 और 65 के बीच की है और वो कोविड 19 केस को देख रहे हैं उन्हें घर से काम करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाये लेकिन अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया।
मास्क नहीं पहनने के आरोप में 28 लाख से अधिक जुर्माना
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था, जिसमें लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया था। पिछले 15 दिनों में करीब 17 हजार ऐसे लोग पकड़े गए जो बगैर मास्क के चल रहे थे। ऐसे लोगों पर अधिकारियों की टीम ने 28 लाख 36 हजार का जुर्माना किया है।