बिहार में पहली बार साउथ अभिनेत्री प्रिया प्रकाश का होगा दीदार , सपना चौधरी भी दिखाएंगी जलवे

519
FILE PHOTO

बिहार के जहानाबाद जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पहचान बना चुकी मखदुमपुर प्रखंड के भोला जागरण और सांस्कृतिक मंच आंकोपुर गांव की घरती अगले साल सात मार्च को एक नया कृतिमान रचने जा रहा है.

भोला जागरण मंच की ओर से सात मार्च 2020 को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में साउथ फिल्मों के अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर, हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी, भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, निधि झा ( लूलिया ) भोजपुरी कलाकार भाई अंकुश राजा, गोलू राजा, शिव कुमार विक्कू, अभिषेक सिंह समेत कई नामचीन कलाकारों का जमावड़ा लगेगा.