एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
पटना : बिहार में ASSEMBLEY ELECTION से पहले सभी दल तैयारियों में जुटी हुई है. इसे लेकर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. सभी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. बिहार में समाजवादी जनता दल और ओवैसी की पार्टी एआईएमएम के बीच समझौता हुआ है. देवेंद्र यादव ने इस दौरान कहा है कि बिहार में विपक्ष अपना कतर्व्य नहीं निभा रही है.
30 वर्षों से चीन मिल, जुट मिल बंद पड़ा है. मजदूर पलायन कर रहे हैं. बिहार में बेरोजगार ज्यादा हैं और लोग दूसरे राज्य में रोजी रोटी के लिए जा रहे हैं. पूरे देश के किसानों में कहर मचा हुआ है. उनका हाल बेहाल है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार यूडीएसए यानी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस बनेगा जो अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में चुनाव लड़ेगा. किसी भी भ्रष्टाचारी और अपराधियों को टिकट नहीं जाएगा. आपको बता दें कि असीदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पहले ही 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कह चुकी है.