बिहार मे उप चुनाव के साथ ही हरियाणा-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान,

540

टी एम ज़ियाउल हक़ 

नई दिल्ली: बिहार मे उप चुनाव के साथ ही महारास्ट्र और हरयाणा विधानसभा सभा चुनाव 2019 का एलान हो गया है

महाराष्ट्र, मे 288 सीटें हैं मतदान- 21 अक्टूबर, सोमवार को होंगे वहीं नतीजे- 24 अक्टूबर, गुरुवार को आयेंगे

वही हरियाणा विधनसभा में  90 सीटें है मतदान- 21 अक्टूबर सोमवार को होगा नतीजे- 24 अक्टूबर, गुरुवार को आयेंगे

बिहार के पांच विधानसभा सीटों के उपचुनाव की भी घोषणा हुई जिसमें  सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर, बेलहर, किशनगंज और दरौंदा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है पांचों सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होगा और 24 अक्टूबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

बिहार में विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव का एलान होते ही राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.चुनाव की घोषणा होते ही सभी सीटों पर आचार संहिता लागू हो गया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उपचुनाव में प्रत्याशी के लिए खर्च की अधिकतम लिमिट 28 लाख रुपये रहेगी, चुनाव आयोग खर्च पर भी नज़र रखेगी. वहीं चुनाव आयोग ने प्रत्याशी से चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने की भी बात कही है.

समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव 21 अक्टूबर को.समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जाना है.

सीटों को लेकर महागठबंधन में खींचतान के आसार बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर होनेवाले उपचुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे पर खींचतान की संभावना जतायी जा रही है. विधानसभा की पांच सीटों में से कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. वहीं,राजद चार सीटों पर दावा कर सकती है. अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा उपचुनाव को ट्रेलर के रूप में देखा जा रहा है. बिहार में कांग्रेस एक ओर जहां महागठबंधन में पिछलग्गू बनना नहीं चाहती है, वहीं, राजद ‘बड़े भाई’ की भूमिका में रहने के लिए पूरजोर कोशिश करेगा. कांग्रेस सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर और किशनगंज पर दावा कर चुकी है. साथ ही लोकसभा उपचुनाव में भी मैदान में उतरना चाहती है.

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान के बाद भाजपा में बड़ी बैठक. भरतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा मुख्यालय पहुंचे. बैठक में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अरुण सिंह, अनुराग ठाकुर मौजूद हैं.

चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा का हम स्वागत करते हैं. कांग्रेस पार्टी तन, मन और बल से पूरी तरह तैयार है.हम हमेशा की भांति उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे, जिनसे ध्यान हटाने का प्रयास यह सरकार करती है.