बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। सरकारी महकमा पूरी तरीके से इसे रोकने में जुटा है बावजूद इसके कोविड-19 के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बिहार में अब तक 383 मरीजों में इस बीमारी के वायरस मिल चुके हैं। पूरे बिहार में मुंगेर जिला इस बीमार का हॉटस्पॉट बना है। यहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। इसके बाद नंबर आता है बक्सर का यहां 56 मरीज इस कोरोना बीमारी से पीड़ित हैं।
जिले मरीजों की संख्या
मुंगेर 102
बक्सर 56
रोहतास 52
पटना 44
नालंदा 36
सीवान 32
कैमूर 28
मधुबनी 23
भोजपुर 18
गोपालगंज 18
मंगलवार को मिले 7 नए मरीज :
बिहार में मंगलवार को कटिहार में 4 सहित तीन जिलों में कुल 7 कोरोना के नए मरीजो की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या बढ़कर 535 हो गई। हालांकि इनमें 142 पॉजिटव मरीज स्वास्थ्य होकर अपने अपने घरों को लौट चुके है। वर्तमान में बिहार में 383 कोरोना के ऐक्टिव मरीज है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीवान के बसंतपुर में एक तीन साल के बच्चे को कोरोना पॉजिटव पाया गया। वहीं, कटिहार में दो पुरुष और दो महिलाओं को कोरोना पॉजिटव पाया गया। इनमें 25 साल की महिला के अतिरिक्त 6 माह की एक बच्ची भी शामिल है। बताया कि इसके अतिरिक्त वहाँ 36 और 28 साल के दो युवकों को भी कोरोना पॉजिटव पाया गया। कहा कि कैमूर में फिर से 2 कोरोना पॉजिटव की पहचान की गई। इनमें एक 2 साल और दूसरा 4 साल का बच्चा है।
28 हजार 791 सैम्पलों की हो चुकी जांच
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अबतक 28 हजार 791 स्वाब के सैम्पल की जांच की जा चुकी है। राज्य में कोरोना की जांच अब 7 जांच केंद्रों पर की जा रही है। विभाग के अनुसार कोरोना के अबतक 4 मरीजो की मौत हुई है। इनमें मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के मरीज शामिल है। हालांकि इन मरीजों को पहले से भी क्रॉनिक बीमारी थी। बिहार में वर्तमान में 32 जिले कोरोना से प्रभावित है।
कोरोना से 32 जिलों के 76 प्रखंड प्रभावित : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक में विधायकों को कोरोना संक्रमण से बचाव और इससे उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर स्क्रीनिंग करायी जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा सके। पूरे राज्य में 32 जिलों के 76 प्रखंड कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं। इनमें 529 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। अब तक 136 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हम नियमों का पालन करते हैं और हमारी हर परिस्थिति पर नजर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 मार्च को विधानमंडल की बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए बैठक स्थगित कर दी गई थी। उसके बाद 22 मार्च को पूरे राज्य में प्रखंड मुख्यालय एवं नगर निकाय स्तर तक लॉकडाउन का निर्णय लिया गया। बाद में केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन किया गया, जो 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हमलोगों के आग्रह पर तीन मई को संशोधित गाइडलाइन जारी की, जिसके आधार पर राज्य के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों एवं छात्र-छात्राओं को आवागमन की छूट दी गई। इसके बाद उन्हें विशेष ट्रेन के माध्यम से लाया जा रहा है।