बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज, वीसी से मिलने जा रहे थे छात्र

670

वाराणसी: बीएचयू में छात्रों पर लाठीचार्ज की ख़बर है. वीसी से मिलने छात्र उनके आवास पर जा रहे थे तभी सुरक्षा कर्मियों से उनकी झड़प हुई और फिर छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया. बीएचयू में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. दरअसल बनारस हिंदू विश्विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी हुई थी जिसके बाद छात्राएं पिछले 45 घंटों से ज़्यादा वक्त से धरने पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि वाइस चांसलर उनसे बात करें और कैंपस में उनकी सुरक्षा की गारंटी दें. लेकिन वीसी ने कह दिया है कि ये छात्राएं विपक्षी दलों से मिली हुई हैं और वो राजनीति से प्रेरित हैं.

इस लाठीचार्ज में दर्जनों की संख्या में छात्र और छात्राएं घायल हुए हैं. घायल छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. नवरात्रि के दिनों में इनमें से कई छात्राएं व्रत में अपने सम्मान के लिए कई घंटों से लगातार धरना दे रही थीं, अंततः उन्हें लाठी खानी पड़ी.