बीजेपी ने आरजेडी का उड़ाया मजाक, कहा- लालू प्रसाद की पटना रैली रही फ्लाप

428

पटना: बीजेपी ने रविवार को दावा किया आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की रैली ‘फ्लाप’ रही, क्योंकि इसमें विपक्ष के प्रमुख नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मायावती और अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए.

उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘लालू ने 25 लाख का दावा किया था. गरीब रैल्ला का दसवां भी भीड़ नहीं जुट पाई. गांधी मैदान आधा भी नहीं भर पाया.’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘लालू के बेटे ने एक बार भी नहीं बताया की 26 साल की उम्र में कैसे 26 बेनामी संपत्ति के मालिक बन गए.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि लालू का परिवार देश का एकमात्र परिवार है जिसकी दोनों पीढ़ी भ्रष्टाचार में डूबी हैं. चारा घोटाले में सजा के बाद भी सबक नहीं सीखा.

सुशील ने कहा कि लालू के बेटे को बताना चाहिए था कि रघुनाथ झा, कांति देवी सहित आधे दर्जन लोगों ने करोड़ों की सम्पत्ति उसे क्यों दान कर दी? एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘ममता को छोड़कर सभी पूर्व ही आए हैं और पूर्व ही बने रहेंगे. सोनिया, राहुल, माया, अरविंद, लेफ़्ट कहां हैं ?’’

उन्होंने रैली की एक फोटो को ट्वीट किया और एक अन्य ट्वीट में एक मीडिया द्वारा जारी रैली की फोटो आधारित खबर को पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया, ‘‘लालू यादव अपनी प्रवृत्ति नहीं छोड़ सकते, घोटाला करना और लोगों को बेवकूफ बनाना कोई उनसे सीखे… चाहे वास्तविक जीवन में हो या सोशल मीडिया में.’’

उन्होंने ट्वीट में तंज किया, ‘‘पटना की आबादी 22 लाख है और लालू ने ग़लती से 30 लाख की भीड़ का दावा किया जबकि वे 30 करोड़ का दावा करने वाले थे.’’