बेनामी संपत्ति मामला: राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से आईटी विभाग की पूछताछ

486

बिहार: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. आयकर विभाग ने मंगलवार को बेनामी संपत्ति मामलेमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादवसे पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पूछताछ राजधानी पटना स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में हो रही है.

रैली से पहले ही भेजा था नोटिस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारियों ने एक प्रश्नावली बनाई है. इसके आधार पर ही पूछताछ की जार रही है. आईटी विभाग ने लालू परिवार को ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओं’ रैली से पहले ही पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन लालू परिवार ने रैली के बाद पूछताछ की अपील की थी.