बेनामी संपत्ति मामला : लालू की बेटी मीसा भारती पर कसा शिकंजा, IT विभाग करेगा पूछताछ

490

नई दिल्ली: करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. बेनामी संपत्ति मामले में मंगलवार को आयकर विभाग लालू प्रसाद की बेटी और राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती से पूछताछ करेगा. 16 मई को इस संबंध में समन भेजा गया था. मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है और उनसे सात जून को पूछताछ होने की संभावना है. इससे पहले मई में मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. कई हजार करोड़ के घोटाले के मामले में यह गिरफ्तारी हुई थी.

लालू यादव की बेटी मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी राजेश पर आरोप है. मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को एंट्री भी दिलाई थी. दरअसल, इस मामले में कई बड़े लोगों को कमीशन लेकर शैल कंपनियों के जरिए एंट्री दिलाई गई थी. जगत प्रोजेक्टस को भी 62 करोड़ से ज्यादा की एंट्री दिलाने का आरोप है. इस मामले में एसके जैन और वीके जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों अभी जेल में हैं. ईडी दोनों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.

इससे पहले खबरें आई थीं कि लालू यादव के दिल्‍ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में यह छापेमारी की गई है. इसके साथ राजद नेता और लालू के करीबी प्रेम चंद गुप्‍ता के ठिकानों पर भी छापे मारे गए. यह छापेमारी ऐसे वक्‍त हुई है जब बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए.