बढ़ती महगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मधुबनी सीपीआई (एम) का हल्ला बोल

455

 

2 अप्रैल 2022 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टीमार्क्सवादी के द्वार राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत महंगाई के सवाल पर madhubani भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेतृत्व में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय के समक्ष से जुलूस निकालकर गगनभेदी नारों के साथ भारत सरकार का थाना चौक पर महंगाई के सवाल पर पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया वक्ताओं ने कहा आज आम लोगों का जीवन जीना दुर्लभ हो गया है आज बढ़ती महंगाई गैस, पेट्रोलियम पदार्थ, खाने का तेल करुआ तेल, मसाला, खाने के वस्तु भारत सरकार द्वारा बेतहाशा मूल्य वृद्धि किया गया है आज दवाई का दाम बड़े स्तर पर सरकार द्वारा की गई है आज 9 दिन के अंदर 8 बार पेट्रोलियम पदार्थ का दाम बढ़ाने का काम किया जा रहा है, सीपीएम जिला मंत्री मनोज कुमार यादव ने कहा आज जनता महगाई से त्राहिमाम कर रहा है आम नागरिक कराह रहा है और भारत के प्रधानमंत्री हाथ पर हाथ रखकर गहरी नींद में सोया हुआ है, CPIM के वरिष्ठ नेता गणपति jha ने कहा कि आज किसान मजदूर महगाई से त्रस्त है उनको कोई रोजगार नहीं मिल रहा है और रोजगार नहीं मिलने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि आज आम जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने की जरूरत है जो सरकार नहीं कर पा रही है, सीपीएम जिला कमेटी सदस्य dilip जाने कहा कि आज लोगों को महंगाई के खिलाफ सड़क पर आकर संघर्ष करने की अपील की उन्होंने कहा कि आज देश में सभी चीजों का भोजन से लेकर मकान बनाने संबंधी समान, कृषि यंत्र, खाद बीज, विद्युत, पढ़ाई संबंधित सामग्री, जीवन रक्षक दवाइयां आज नहीं मिल पा रहा है, madhubani के सभी चीनी मिल, सुता उद्योग, चमड़ा उद्योग आज कई सालों से बंद है जिसको चालू करने की आवश्यकता है, पुतला दहन कार्यक्रम में सरोज कुमार, कैलाश पासवान, मुनकी देवी, सकीना खातून, रेखा देवी, अपनी देवी, परमेश्वरी देवी, शनिचरी देवी आदि CPIM के कई नेता मौजूद थे,