भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में राष्ट्रीयकृत बैंककर्मी हड़ताल पर

427

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में भागलपुर समेत कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। दो दिवसीय हड़ताल के दौरान राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं के अधिकारी और कर्मी समेत रिटायर बैंक अधिकारी भी शामिल हुए। बताया गया कि इस हड़ताल से करीब हजारों करोड़ का कारोबार प्रभावित होंगे।

इससे पूर्व शुक्रवार की सुबह हड़ताली कर्मियों ने मांगों के समर्थन में एक रैली निकाली। एसबीआई मुख्य शाखा प्रांगण से निकली यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया।

अररिया में मांगों के समर्थन में बैंककर्मियों ने निकाली रैली

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर व विभिन्न 12 सूत्री मांगों के समर्थन में अररिया में राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं के अधिकारी व कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। बताया गया कि इस हड़ताल से करीब दो सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित होंगे। शुक्रवार की सुबह हड़ताली कर्मियों ने मांगों के समर्थन में एक रैली निकाली। मौके पर संघ के जिला सचिव छोटे लाल गुप्ता व एसोसिएशन के पूर्व अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव, असफाक आलम आदि ने बताया कि सरकार व आईबीए की हठधर्मिता के कारण हमलोग हड़ताल पर जाने को विवश हुए हैं। कहा कि मांगों के समर्थन में हमलोग शनिवार को भी हड़ताल पर रहेंगे।

वेतनवृद्धि समेत अन्य 12 मांगों को लेकर यूएफबीयू के आह्वान पर बैंकिंग सेक्टर के सभी कर्मचारी संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को कामकाज ठप कर सुबह-सुबह सड़क पर उतरकर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शहर के स्टेशन चौक से कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए शहर का भ्रमण करते हुए आईसीआईसीआई बैंक के पास जुटे और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मियों का कहना था कि हमारी जायज मांगों को जबतक पूरा नहीं किया जाता चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा। हड़ताल के पहले दिन ही जिले के अधिकांश एटीएम के शटर भी गिरे रहे जिससे आमलोगों को काफी दिक्कत हुई। लोग पैसा निकालने के लिए शहर के एटीएम का चक्कर काटते दिखे।

कटिहार में मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने दिया धरना

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में कटिहार में भी सभी राष्टीयकृत बैंक बंद रहे और मिर्चाईबारी स्थित स्टेट बैंक के परिसर में बैंक कर्मियों ने धरना और प्रदर्शन किया। धरना का नेतृत्व एसबीआई कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय सचिव प्रणव पाल और ऑफिसर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पंकजेश कुमार ने किया। शाखा सचिव अविनाश कुमार ने मांगो की चर्चा करते हुए बताया कि मार्च माह में भी 11, 12 और 13 को सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इसके बावजूद अगर सरकार की तंद्रा भंग नहीं हुई तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए सभी बैंक कर्मी बाध्य होंगे।

खगड़िया में 12 सूत्री मांगों को लेकर की हड़ताल, बैंक रहे बंद

खगड़िया में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन शुक्रवार को जिले के सभी बैंक बन्द रहे। जिससे बड़ी संख्या में ग्राहक बैरंग लौटने के लिये मजबूर हुए। बैंककर्मी शुक्रवार को मुख्य शाखा एसबीआई परिसर में जुटकर धरना दिया व सरकार विरोधी नारे लगाए। एसबीआई कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार धरना का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर मांगे जल्द पूरी नहीं कि गई तो मार्च में तीन दिनों की तथा एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।