भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर आलम के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए फल वितरण किया।

862

बिहार डेस्क: आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर आलम के नेतृत्व में हसनपुर विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रांगण में सेवा सप्ताह के तहत मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता रूमान अहमद साबरी उपस्थित रहे समय पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है इसी क्रम में आज हसनपुर विधानसभा के हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में आना हुआ एवं इलाज रत लोगों के बीच सेवा सप्ताह के तहत फल का वितरण किया गया एक प्रश्न के पूछे जाने पर प्रदेश प्रवक्ता रूमान अहमद साबरी ने कहा की एन डी ए के सभी घटक दल एक साथ है सीट के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी और 220 सीटों को जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी वहीं दूसरी ओर प्रदेश प्रवक्ता रुमान अहमद साबरी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर क्या कारण है के विपक्ष अपने विधानसभा को छोड़कर हसनपुर की तरफ दौड़ लगा रहे हैं उन्हें केवल एक महिला का डर है और यह महिला का डर केवल देश के प्रधानमंत्री के द्वारा नारी सशक्तिकरण जैसी योजनाओं के कारण ही आज तेज प्रताप यादव को ऐश्वर्या राय से डर लगा और वह भाग् कर हसनपुर पहुंचे लेकिन हसनपुर विधानसभा की जनता सब जानती है यहां से भी विपक्ष के नेता को करारा हार का सामना करना पड़ेगा और वह वापस जाएंगे क्योंकि अब वंशवाद परिवारवाद की आधी नहीं केवल राष्ट्रवाद की आधी चली है लोगों को राष्ट्र से प्रेम है। समय पर मंडल अध्यक्ष लल्लू सिंह,प्रदेश आईटी सेल के संयोजक मोहम्मद इम्तियाज आलम, मोहम्मद फजल आलम, ऋषि राज कुमार सहित भाजपा से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।