नई दिल्ली। पूर्व विधायक कपिल मिश्रा एवं भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी ने आज दिल्ली पुलिस उपायुक्त से मिलकर अरविन्द केजरीवाल और उनके विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी के विधायक द्वारा दिल्ली में एनआरसी के बारे में झूठी अफवाहे फैलाने, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन्स की अवेहलना करने व उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उड़ीसा के नागरिकों की तुलना घुसपैठियों से कर राज्य की शांति व्यवस्था को भंग करने की साजिश रचने को लेकर है।
पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि यह भी संभव है कि दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बचाने और सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार का घुसपैठियों की पहचान करने का जो दिशानिर्देश है उसके रास्ते में रोड़ा अटकाने की सोची समझी साजिश है। हमने दिल्ली पुलिस उपायुक्त से मिलकर केजरीवाल और उनके विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ अफवाह फैलाने, शांति भंग करने का प्रयास करने, दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को लागू करने से रोकने का प्रयास करने व दिल्ली में कानून व्यवस्था का संकट पैदा करने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया जाये।