भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद के बीच बोधगया होटल एसोसिएशन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। यहां के होटल और रेस्टोरेंट मालिकों ने चीनी यात्रियों के बहिष्कार करने का फैसला किया है। होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन की एक बैठक के यह तय हुआ है कि बोधगया में चीन के नागरिकों की एंट्री बैन रहेगी।
बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार ने बताया कि इंडो-चीन बॉर्डर पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने घात लगाकर भारतीय वीर सैनिकों पर पिछले दिनों हमला कर दिया। इस घटना में हमारे 20 जवान शहीद हो गए। निश्चित ही यह चीन का कायराना हरकत है और विश्वासघात से हमारे सैनिकों पर हमला किया गया था।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व चीनियों ने इंडो-चीनी भाई-भाई के मंत्र को तार-तार करते हुए डोकलाम में भी इसी तरह से हाथापाई किया था। दोनों ही बार हालांकि इनको मुंह की खानी पड़ी है। चीन के इस तरह की हरकतों की समूचे विश्व मे निंदा हो रही है। अमेरिका, रूस, जापान जैसे समृद्ध राष्ट्रों समेत दुनियाभर के देश आज भारत के पक्ष में खड़े हैं। साथ ही कोरोना महामारी फैलाने के लिए भी चीन की दुनियाभर में किरकिरी हो रही है।