भारी-भरकम चालान हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं, 100 रुपये देकर करवा सकते हैं रद्द

319

जब से नया मोटर व्हीकल संशोधन एक्ट लागू हुआ है तब से लोगों का मोटा चालान कट रहा है। भारी-भरकम चालान कटने से इन दिनों लोग दहशत में हैं और अपने-अपने कागजात बनवाने के लिए घंटों लाइन में लग रहे हैं। ऐसे में आपको पता चले कि आपका भारी-भरकम चालान सिर्फ 100 रुपये में रद्द हो जाएगा तो आप क्या करेंगे। इस खास नियम के बारे में वाहन चालकों को जानकारी न होने से उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है।

जी हां, ये सच है कि अब आप पर चाहे कितना भी भारी चालान हो जाए लेकिन अगर आप 100 रुपये देंगे तो सब रद्द हो जाएगा। हालांकि इसके लिए भी एक शर्त है जिसे पूरी करने के बाद ही आपके चालान रद्द होंगे। हर जुर्म जैसे बिना इंश्योरेंस, बिना आरसी, बिना लाइसेंस, पॉल्यूशन और बिना परमिट के कागजात दिखाकर 100-100 रुपए देकर माफ करवा सकते हैं।

इन सबमें सबसे जरूरी बात ये है कि इसके लिए आपको 15 दिन का समय मिलेगा। इन नियमों की जानकारी न होने से वाहन चालक कई बार पूरे पैसे जमा करवाते हैं। चालान होने पर आप संबंधित प्लानिंग ब्रांच में जाकर अपने दस्तावेज चेक करवाकर चालान माफ करवा सकते हैं। लेकिन यह दस्तावेज चालान होने से पहले के बने होने चाहिए।

जो वाहन जब्त किए गए हों, उनके संबंध में भी यही प्रक्रिया है। प्लानिंग ब्रांच में जाकर जिस भी बिंदु को लेकर चालान हुआ हो उसकी जांच करवानी पड़ती है। अगर आपके वो दस्तावेज पहले से ही बनें हो तो आपका चालान रद्द हो जाएगा और आपके पैसे वापस आ जाएंगे।