भीमजयंती की पूर्व संध्या पर राशन किट का आवंटन

511

वंचित बहुजन आघाडी की ओर से आदरणीय बालासाहेब अंबेडकर के आदेश पर महाराष्ट्र राज्य प्रवक्ता फारूक अहमद और नांदेड़ दक्षिण के महासचिव श्याम कांबले आदि के मार्गदर्शन में और नांदेड़ के दक्षिण सोशल मीडिया प्रमुख विनायक

गजभारे, धम्मदीप एंगड़े और मारोती डोईबले इत्यादि कार्यकर्ताओं के साथ बलरामपुर, धनेगाव , तुप्पा,इक़बालनगर, नावघाट आदि परिसरों में 105 परिवारों को राशन किट आवंटित की गयी। इस मौके पर जिला संपर्क प्रमुख इंद्रजीत

पांचाल, जिला उपाध्यक्ष रवि पंडित, नांदेड़ दक्षिण नगर निगम के अध्यक्ष विठ्ठल गायकवाड़, उत्तर के महासचिव अयूब खान, सम्यक विद्यार्थी आंदोलन के नांदेड़ दक्षिण जिला अध्यक्ष संदीप वन्ने, माधव देवकाम्बले, रवि मस्के, सचिन कदम, डॉ अजिंक्य गायकवाड़ , आदि मान्यवरों के हाथों राशन किट आवंटित किये गए।