मधुबनी के बेनीपट्टी में जुड़वा बहनों सहित चार बच्चियों की पानी में डूबने से हुई मौत

518

बेनीपट्टी में चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इनमें दो सहोदर बहनें भी हैं। घटना बुधवार दोपहर बेनीपट्टी प्रखंड की विशनपुर पंचायत के भंगीडीह गांव की है। सभी की पहचान कर ली गई है। बताया जाता है कि गड्ढे में मिट्टी खोदने गई थी, ताकि चूल्हा बनाया जा सके। उनकी पहचान उमेश दास की जुड़वां बेटी 15 वर्षीय सुजीता कमारी व ज्योति कुमारी, दिनेश दास की 14 वर्षीय बेटी राखी कुमारी एवं भोला पासवान की 13 वर्षीय कल्पना कुमारी के रूप में की गई है।


ग्रमीणों ने बताया कि चारों बच्चियां मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिए एक साथ गई थीं। गांव में ही एक व्यक्ति के निजी जमीन में जेसीबी से खोदकर बनाए गए गड्डे से मिट्टी लाने गई थी। परिजनों ने बताया कि मिट्टी खोदने के क्रम में सुजीता कुमारी का पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया। वह डूबने लगी। उसे बचाने के क्रम में एक-एक कर चारों गहरे पानी में चली गई और सभी डूब गए। किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली। जब बच्चियां घर नहीं लौटीं तो उनकी खोज शुरू हुई।

ग्रामीण उस पोखर में पहुंचे जहां हादसा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल गया। सभी को बेनीपट्टी पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। एसडीएम मुकेश रंजन ने घटना पर दु:ख जताते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को आपदा की राशि दी जाएगी।