मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के रहने वाले पारा स्विमर मोहम्मद शम्स आलम शैख़ को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन् 2020 का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन

1220

पटना 27 अक्टूबर 2021 । बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले पारा स्विमर मोहम्मद शम्स आलम शेख़ को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग) द्वारा वर्ष 2020 का बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन् (सर्वश्रेष्ठ विकलांग व्यक्ति की श्रेणी) 2020 का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, बता दे की मोहम्मद शम्स आलम शैख़ अंतर्राष्ट्रीय पारा स्विमर है जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मैडल नए कीर्तिमानों के साथ जीते है ! इसकी जानकारी बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खेल निदेशक संदीप कुमार ने दी एवं उनके पुरुस्कार में चयनित होने पर बधाई दी एवं यही भी कहा की शम्स बिहार से पारा स्पोर्ट्स केटेगरी में इस राष्ट्रीय अवार्ड में चयनित होने वाले प्रथम दिव्यांग खिलाड़ी हैं।

शम्स आलम शेख के राष्ट्रीय पुरस्कारर के लिए चयन पर पूर्व राज्य आयुक्त निः शक्तता सह प्रसिद्ध दिव्यांजन विशेषज्ञ डॉ. शिवाजी कुमार ने बधाई दी, उसके साथ ही साथ बिहार पैरा स्पोसर्ट्स के अध्यक्ष डॉ० विश्वेंन्द्रसकुमार सिन्हा, सचिव सुलेखा कुमारी, कोषाध्य्क्ष विश्वकर्मा शर्मा, श्रीमति मधु श्रीवास्तवा (अध्य‍क्ष बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ. विनोद भांति (दिव्यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्हा (प्रोग्राम मैनेजर), सुगन्ध नारायण प्रसाद (खेल प्रशिक्षक), आदित्य कुमार, विशाल कुमार,शेखर चौरसिया, गोपाल कुमार, धर्मेंद्र मांझी, अशोक कुमार आदि लोगो ने बधाई दी।