मधुबनी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव: सोमवार रात्रि से ही था लापता|

804

मधुबनी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव: सोमवार रात्रि से ही था लापता| जाँच में जुटी पुलिस

मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ गाँव में मंगलवार को आम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला| इस घटना को लेकर बेनीपट्टी थाना को सुचना मिलते ही बेनीपट्टी पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची, पेड़ से लटके हुए युवक के शव को पेड़ से उतार अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रकिया पूरी करने के पोस्टमार्टम के लिए भेजनें की तैयारी में जुट गई|

मिली जानकारी के अनुसार युवक सोमवार रात से ही लापता चल रहा था, और मंगलवार को युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला| गाँव के सभी लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटका हुआ देखा| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौत का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है, घटना में मृतक युवक की पहचान प्रमोद दास पिता ब्रहस्पति दास वार्ड 13 के रूप में की गई है| बेनीपट्टी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|