मधुबनी में युवक की गला रेतकर हत्या, 19 अप्रैल को थी शादी

574

दरभंगा / मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के पतौना ओपी अंतर्गत बरदाहा निवासी एक 25 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही अहले सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. मृतक की पहचान फुलचन साह के पुत्र पुनिल साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि 19 अप्रैल को युवक की शादी होने वाली थी, इसी सिलसिले में वह दिल्ली से घर आया था. 13 अप्रैल को समीप के बाजार खरीदारी करने गया था. देर शाम घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी. खोजबीन के क्रम में देर रात परिजनों को बरदाहा बांध के किनारे खून से लथपथ उसका शव पड़ा मिला.

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों और इसमें शामिल लोगों का नाम सामने नहीं आ सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि मृत युवक बाज़ार से लौटने के क्रम में एक बाइक सवार के साथ देखा गया था. सम्भवतः उसी ने उसकी हत्या की है. बाइक और बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है. कुछ लोग यह भी बता रहे थे की दो बाइक पर सवार तीन-चार अज्ञात युवक दोपहर को वरदाहा में चक्कर लगा रहे थे. संभवत: घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे.