महाराष्ट्रः चार करोड़ रुपये से भरी कैशवैन लेकर ड्राइवर फरार

403

महाराष्ट्र के पुणे में एक कैशवैन ड्राइवर करीब 4 करोड़ रुपयों के साथ वैन को लेकर फरार हो गया. उस समय कैशवैन एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में पैसे डालने पहुंची थी. जैसे ही बैंक कर्मचारी कुछ रुपयों को लेकर एटीएम के अंदर गए, आरोपी वहां से भाग निकला. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.

मामला पुणे के ससाने नगर इलाके का है. बीते दिन कैशवैन एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में पैसे डालने पहुंची. उस समय वैन में लगभग 4 करोड़ रुपये नकद मौजूद थे. वैन में साथ आए बैंक कर्मचारी कुछ पैसे लेकर एटीएम की तरफ चले गए. जब तक वे लोग वापस लौटे आरोपी ड्राइवर कैशवैन लेकर वहां से फरार हो गया.

शातिर ड्राइवर ने कैशवैन में लगे जीपीएस सिस्टम को भी बंद कर दिया. इस वारदात से घबराए कर्मचारी देर रात पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है. एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.