महाराष्ट्र : गढचिरौली में नक्सलियों ने किए बारूदी सुरंग आक्रमण में १ पुलिस हुतात्मा, ११ सैनिक घायल

606

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में बुधवार को सी-६० सैनिकों के एक बमरोधी वाहन पर बारूदी सुरंग से आक्रमण किया गया। इस आक्रमण में ११ सैनिक घायल हुए हैं, जबकि एक पुलिसकर्मी हुतात्मा हुए ।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के भामरागड़ से जब शाम को एक पेट्रोल पार्टी गुजर रही थी उसी समय यह आक्रमण हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की नक्सलविरोधी अभियान चलाने वाली सी-६० दल के कुछ जवानों पर आक्रमण की खबरें हैं। सुरक्षा बल के वानों की एक टीम क्षेत्र में अभियान चला रही थी।

एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ और दो महाराष्ट्र पुलिस के जवान घायल हो गए थे। २४ अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के एक बड़े आक्रमण में सीआरपीएफ के २५ जवानों की मौत हो गई थी और ६ घायल हो गए थे।