महिला सशक्तिकरण के लिए लड़किओं का शिक्षित होना ज़रूरी

571

सर्विंग ह्यूमन ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रोग्राम में वक्ताओं का इज़हारे ख़याल

बदलता हिंदुस्तान संवाददाता: सर्विंग ह्यूमन ट्रस्ट दिल्ली चेप्टर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें समाजी कार्यकर्ताओं , शिक्षकों और बुद्धिजीविओं ने अपने विचार वयक्त किये प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए ऍफ़. आर. एम्. टी के चेयरमैन समाज सेवी शफीउर रहमान ने कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को बड़े स्तर पर जागरूक करना बहुत ही ज़रूरी है और इसतरह के प्रोग्रामों के द्वारा युवाओं को इस विषय में जानकारी दे कर उन्हें समाज सुधर के इस कार्य के लिए तैयार किया जाये।

सामाजिक कार्यकर्त्ता सफ़दर इमाम ने अपनी बातचीत में कहा की जिस तरह से हमारे समाज में लड़कों और लड़किओं की संख्या में फर्क आता जारहा है वो बहुत ही चिंता जनक है। मशहूर समाजसेवी ज़बीन शमश निज़ामी ने अपने विचार वयक्त करते हुए कहा की इस समस्या के समाधान के लिए हमें एक आंदोलन की तरह काम करना होगा।

वरिष्ठ पत्रकार टी. एम. ज़ियाउल हक़ ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा के शिक्षा के बगैर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना पूरा नहीं हो सकता है ये आवश्यक है के समाज में बच्चिओं को शिक्छित किया जाये। सर्विंग ह्यूमन ट्रस्ट के संस्थापक ओबैदुल्लाह जुनैद ने कहा कि SHT भारत सरकार कि  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को ग्रामीण छेत्रों में लेजाने केलिए काम कर रहा है।  और आज का ये प्रोग्राम और इसमें की गई चर्चा से ट्रस्ट को अपने काम करने का मौक़ा मिलेगा।  इसकेलिए उन्होंने तमाम वक्ताओं का आभार वयक्त किया।

इस चर्चा में इन वक्तांओं के इलावा मोहम्मद आरिफ अंसारी, अब्दुल्लाह , सरफ़राज़ आलम, मओवर हुसैन नदवी वगैरह ने हिस्सा लिया।