मुंबई: घाटकोपर में 4 मंजिला इमारत गिरी, 12 की मौत, शिवसेना नेता के खिलाफ FIR

805

मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से 35 लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है. मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. बचाव दल ने 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. ये हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

बताया जाता है कि बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी और लगातार बारिश होने के चलते सुबह 11 बजे के आसपास भरभराकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया. थोड़ी देर बाद बीएमसी की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. ‘साई दर्शन’ नाम की ये बिल्डिंग 1980 में बनी थी. ग्राउंड फ्लोर के साथ बिल्डिंग में चार फ्लोर बने थे. हर फ्लोर पर 4 फ्लैट थे.

ये बिल्डिंग सुनील सिताप नाम के शिवसेना नेता की थी. जो ग्राउंड फ्लोर पर अस्पताल चला रहे थे. सुनील सिताप के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है. धारा 304 (2) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. लोगों के मुताबिक बिल्डिंग में कुछ बदलाव किए जा रहे थे और एक पिलर भी हटाया गया था. ये काम पिछले दो महीनों से चल रहा था.

मंगलवार सुबह जब ये हादसा हुआ उससे पहले पूरी इमारत बुरी तरह हिलने लगी. ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे मजदूरों ने जब ये देखा वो तो घबरा और वहां से भाग निकले. बिल्डिंग में मौजूद परिवारों ने भी जब ये महसूस किया तो बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. इनमें कुछ बदनसीब बाहर नहीं आ पाए और मलबे में दब गए.