मुखिया पर गोली वारी मामले में एक गिरफ्तार।

1417
  • मुखिया पर गोली वारी मामले में एक गिरफ्तार।

 

मधुबनी/बिस्फी: स्थानीय थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के मुखिया सबाउद्दीन पर हुई गोली वारी की घटना में 11 नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों को नामजद किया गया है। घटना को लेकर मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर बिस्फी थाना में मो.जिया ,मो.महमूद,शौकत अली , मो.अरमान सहित अन्य को आरोपित किया है।थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए नामजद एक अभियुक्त मो.अरमान की गिरफ्तारी की गई है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताते चले की गिरफ्तार युवक की बलहा चौक पर चाय की दूकान चलाता था, बताते चलें की दिनांक 24 फ़रवरी को मुखिया शब्बू पर दिन के लगभग 11:30 बजे हुई घटना में अपराधियों द्वारा 3 राउंड फायरिंग की गई थी, नकाबपोश बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद भागने में कमियाब हो गए|