मुख्य मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी) का विरोध प्रदर्शन 29 जुलाई को।

787

20/7/2021 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी) अंचल कमिटी की बैठक विन्दु यादव के अध्यक्षता मे शुरू हुईं। बैठक मे पार्टी के अंचल मंत्री बाबूलाल महतो ने कोविड19,बाढ़, बिजली एवं सर्फ डंस से मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट का श्रध्दांजलि देने का प्रस्ताव रखा।
बैठक मे पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार यादव ने कहा कि बेमोसम वारिस एवं नदियों का जुराव नेपाल के नदियों से होने के कारण विस्फी प्रखंड के 28 ग्राम पंचायत मे आइ बाढ़ के कारण मजदूरी पर आशरित परिवार के लोगों मे भुखमरी कि इस्थिति उत्पन्न हो गई है, पहले बेमौसम बारिश एवं यास तुफान से फिर बाढ़ से किसानों का फसल छति हो गया है, हजारों की संख्या मे लोग बे घर हो गये है, बाढ़ से टुटे सड़को के कारण
क ई गांव का सड़क संमप्रक भंग हो गया है, सरकार के द्वारा किया गया घोषणा के बाद भी कोविड 19, बाढ़, सर्फ डंस एवं बिजली से दुर्घटना होने पर भी अभी तक मुआवजा का भुगतान नही हुआ है, आप को जानकर ताजुब होगा कि विहार ही ऐसा राज्य है जहा वृध्दावस्था पेंशन,समाजिक सुरक्षा पेंशन, निशक्ता पेंशन सहित अन्य पेंशन मे 400 सौ रूपैया मिलता है जब कि अन्य राज्य मे 1000 से 3000 रूपया मिलता है। इन सभी जनहित मागों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता को आंदोलन करना चाहिए।
बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन मागों को लेकर
दिनांक 29 जुलाई 2021 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक मे आमोद झा, पुरनी देवी, सुमित्रा देवी, ललित कुशवाहा, हलखोरी महतो, अरूण झा, रहमति खातुन, कोशल्या देवी, फुलकारी देवी, विनोद यादव, अखिलेश पजियार, अरूण कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे