मुजफ्फरपुर : ICICI बैंक में आठ लाख की लूट, दो बाइक पर आये छह अपराधियों ने मात्र तीन मिनट में दिया घटना को अंजाम

401

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया है. शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के कैश काउंटर से अपराधियों ने आठ लाख रुपये नकद लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी रामदयालुनगर की ओर फरार हो गये. बैंक के गार्ड दिनेश तिवारी की बंदूक भी अपराधी साथ ले गये है. सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार बैंक पहुंचे. सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत कैद हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटना को छह अपराधियों ने अंजाम दिया है. दो बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी पहुंचे थे. बैंक के अंदर अपराधी 11.42 बजे दाखिल हुए और मात्र दो से तीन मिनट में आठ लाख पांच हजार एक सौ पंद्रह रुपये लूट लिये. सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी नाबालिग भी दिख रहा है. इधर, बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि कैश में ब्रजेश कुमार की तैनाती थी. घटना के समय दस की संख्या में कर्मचारी और चार-पांच ग्राहक बैंक में मौजूद थे. वह अपने चैंबर से अलग दूसरे चैंबर में थे. इसी बीच, अपराधी पहुंचे और गार्ड को पिस्टल के बल पर बंधक बना केवल कैश काउंटर से आठ लाख की राशि लूट कर भाग निकले. उन्होंने किसी भी कर्मचारी और ग्राहक से मारपीट होने की बात से इनकार किया है.