ऐसे रोगी 23 फीसद है. इन अस्पतालों में कुत्ता या अन्य जानवरों के डंक के शिकार मरीज 9.95 फीसद हैं. बाकी डेंगू , अस्थमा , मलेरिया और अन्य रोगों के रोगी हैं. महानगरपालिका आयुक्त अजय मेहता के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह अध्ययन किया. यह अध्ययन अक्तूबर , 2015 से सितंबर 2017 के दौरान किया गया है.