मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना के लालबाग़ के पास बमबारी

481

1-पटना यूनिवर्सिटी हास्टल के छात्र और स्थानीय लोगों के बीच ज़ोरदार झड़प

2-मूर्ति विसर्जन के दौरान लालबाग़ के पास बमबारी

3-पूरा इलाक़ा पुलिस छौनी में तब्दील

4-लालबाग़ साईंस कालेज के पास नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहा है अनिश्चितक़ालीन धरना

5-मूर्ति विसर्जन को लेकर आज धरना है स्थगित

6-मिंटो होस्टल के लड़कों ने जम कर किया उपद्रव.पहले से था आभास.पुलिस नहीं थी तैनात.

7-सभी दुकानें बंद.अफ़रातफ़री,हंगामा के बाद स्तिथि समान्य

पटना : शुक्रवार की रात मूर्ति विर्सजन को लेकर हुए विवाद में चले बम और गोलीबारी की घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.विवाद की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है और घटना को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो और जेक्शन हॉस्टल के छात्र सरस्वती की प्रतिमा को विर्सजन के लिए ले जा रहे थे.इसी दौरान छात्रों और स्थानीय लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोली और बम तक चले.बताते हैं कि चंदा को लेकर दो दिन पूर्व छात्र और स्थानीय लोगों मारपीट की नौबत आ चुकी थी.
फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस महकमे के कई आला अधिकारी मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.बता दें कि पटना पुलिस ने पहले ही सरस्वती पूजा से लेकर विसर्जन जुलूस तक के लिए अलर्ट मोड पर रहने की बात कही थी.उसके बाद भी हुई इस घटना ने पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

लालबाग़ अशोक राजपथ पर आगज़नी का दृश्य
लालबाग़ अशोक राजपथ पर पुलिस गस्त तेज़