मेघालय में भीड़ ने दोस्तों संग पिकनिक मनाने गई लड़की की कर दी पिटाई

658

तूरा : मेघालय में ‘मोरल पुलिसिंग’ के एक मामले में गारो हिल्स क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गई एक महिला पर पुरुषों के एक समूह ने कथित रूप से हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

वेस्ट गारो हिल्स क्षेत्र में चिबिनांग गांव के निकट बनाये गए इस वीडियो में भीड़ एक युवती पर कथित रूप से हमला करती और उस पर आरोप लगाती दिख रही है. यह पता नहीं चल पाया है कि घटना कब हुई. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल म्रोंग्गरे-बिकोंग्गरे इलाके के आसपास है. महिला वहां अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गयी थी.

मुख्य आरोपी बीरेन संगमा की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी मार्टिन बी सैनहैव फरार है. वेस्ट गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ एमजीआर कुमार ने कहा, ‘बीरेन संगमा की अगुवाई में एक समूह ने उन पर हमला किया. उन लोगों को महिला का अपने अन्य दोस्तों के साथ वहां पिकनिक के लिए आना नागवार गुजरा था.’

 उन्होंने कहा, ‘हमने मामले में आगे की कार्रवाई के लिए साउथ वेस्ट गारो हिल्स जिला (एसडब्ल्यूजीएच) की पुलिस से संपर्क किया है. बीरेन संगमा को रविवार रात हिरासत में ले लिया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन में जुटी है.’

घटना के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. इनमें अधिकतर राहगीर थे जो महिला पर हमला होते देखते रहे. वहां के एक निवासी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘दोषियों ने महिला को पकड़ा, उसे पीटा और उस पर खुद को बेचने का आरोप लगाया.’ महिला एसडब्ल्यूजीएच जिले की रहने वाली है. हालांकि उसने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. लेकिन फुलबारी पुलिस थाना ने कल मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की.