यूपी के 15 जिले सील किए जाने की खबर के बाद नोएडा और गाजियाबाद में 15 अप्रैल तक कर्फ्यू लगने की अफवाहों के चलते दोनों जिलों के लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए भारी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए। दोनों जिलों की अधिकतर सभी किराना, मेडिकल स्टोर, दूध और सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ गई।
गाजियाबाद में पिछले 14 दिनों से जहां बहुत कम वाहन सड़कों या बाजारों में दिख रहे थे, वहीं आज दोपहर 3:30 बजे के बाद बाजारों में भीड़ जुटने लगी। गाजियाबाद की दोनों सब्जी मंडी और किराना बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए एक दूसरे से चिपक कर सामान खरीदने के लिए मारामारी करते देखे गए।
डीएम ने कर्फ्यू की खबर को बताया अफवाह
दूसरी ओर जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिले में किसी भी तरह का कर्फ्यू नहीं लगने और लॉकडाउन पहले की तरह ही चलते रहने की बात कही है। ऐसे इलाके जहां पर कोरोना वायरस के मरीज ज्यादा पाए गए हैं केवल उन्हें ही सील करने की बात कही है। गाजियाबाद के डीएम ने जिले में कर्फ्यू लागू होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि जिले में लॉकडाउन लागू है और लोगों का उसका पालन करना आवश्यक है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले की जनता को यह भी भरोसा दिया कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई पहले की तरह ही आगे भी जारी रहेगी और किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। गाजियाबाद में ऐसे हॉटस्पॉट की संख्या 25 है।
सोशल डिस्टेंसिंग को किया नजरअंदाज
वहीं, जनपद गौतमबुद्ध नगर को पूरी तरह सील किए जाने की खबर के बाद हरोला मेन मार्केट की किराना दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ टूट पड़ी। इस दौरान जल्द सामान खरीदने की कोशिश में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते दिखे।
गाजियाबाद के 13 इलाके, जो सील होंगे
1- नंदग्राम निकट मस्जिद
2- सेवियर सोसाइटी, मोहन नगर
3- पसोंडा
4- वसुंधरा सेक्टर 2-बी
5- ऑक्सीहोम, भोपुरा
6- नाईपुरा लोनी
7- मसूरी
8- कौशांबी स्थित एक सोसाइटी
9- वैशाली सेक्टर छह
10- केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन
11- बी-77-जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू
12- खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई
13- शिप्रा अपार्टमेंट
15 जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट 15 अप्रैल तक रहेंगे सील
उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सहित राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के हॉटस्पॉट (सर्वाधिक प्रभावित इलाकों) को आगामी 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं। इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन 15 जिलों- आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट को बुधवार शाम तक चिह्नित करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि सील होने वाले क्षेत्रों/जगहों में सिर्फ चिकित्सा से जुड़े वाहन ही जा सकेंगे। इसके अलावा किसी भी तरह की गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के आधार पर लिया गया है। अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 343 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना है और इनमें से ज्यादातर मामले इन्हीं 15 जिलों के हैं।