ये हैं बिहार के टॉप 10 कोरोना वायरस से संक्रमित जिले…

344

बिहार में मंगलवार को कटिहार में 4 सहित तीन जिलों में कुल 7 कोरोना के नए मरीजो की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या बढ़कर 535 हो गई। हालांकि इनमें 142 पॉजिटव मरीज स्वास्थ्य होकर अपने अपने घरों को लौट चुके है। वर्तमान में बिहार में 383 कोरोना के ऐक्टिव मरीज है। बिहार के टॉप 10 कोरोना प्रभावित जिलों में मुंगेर में 102, रोहतास में 52, बक्सर में 56, पटना में 44, नालंदा में 36, सीवान में 32, गोपालगंज में 18, कैमूर में 28, मधुबनी में 23 और भोजपुर में 18 कोरोना पॉजिटव मरीज हुए हैं।

28 हजार 791 सैम्पलों की हो चुकी जांच

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अबतक 28 हजार 791 स्वाब के सैम्पल की जांच की जा चुकी है। राज्य में कोरोना की जांच अब 7 जांच केंद्रों पर की जा रही है। विभाग के अनुसार कोरोना के अबतक 4 मरीजो की मौत हुई है। इनमें मुंगेर, वैशाली, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के मरीज शामिल है। हालांकि इन मरीजों को पहले से भी क्रॉनिक बीमारी थी। बिहार में वर्तमान में 32 जिले कोरोना से प्रभावित है।