रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण चीन रवाना, डोकलाम विवाद के बाद रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल सकती है

450

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण चीन रवाना, डोकलाम विवाद के बाद रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल सकती है

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को चीन के लिए रवाना हो गईं. वह चीन में अपने समकक्ष रक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों से मिलेंगी. रक्षा मंत्री का चीन दौरा काफी अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल दोनों देशों के बीच डोकलाम विवाद को लेकर सेनाएं करीब 70 दिनों तक आमने सामने थीं. इसके बाद दोनो देशों की सेनाओं के बीच होने वाले अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ को चीन ने रद्द कर दिया था. उम्मीद है कि अब रक्षा मंत्री के चीन दौरे से दोनों देशों के रिश्तों पर पिछले एक साल से जमी बर्फ पिघलेगी और फिर से दोनो देशों के बीच सैन्य अभ्यास शुरू होगा.