राजद इकाई मधुबनी द्वारा महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, राजद विधायक ने कहा महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।

477

राष्ट्रीय जनता दल जिला इकाई मधुबनी के द्वारा डीजल, पेट्रोल,गैस एवं बढ़ती महंगाई सहित बेरोजगारी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने मधुबनी रेलवे स्टेशन से जिला समाहरणालय मधुबनी तक राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा वू9इरुवKनेअसAविधायक भारत भूषण मंडल के नेतृत्व एवं कार्यक्रम के राज्य प्रभारी मनोज शर्मा के दिशा निर्देश में मार्च निकाल कर पैदल मार्च करते हुए जिला समाहरणालय पहुचकर सभा का आयोजन किया गया सभा को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में इजाफा से जरूरी वस्तुओं के दामों में परिवहन के चलते इजाफा हो रहा है। सरकार इसे जीएसटी के दायरे में लाए। सरकार अपने मुनाफे के लिए जनता को कोई राहत देने को तैयार नहीं है। अप्रैल में खाद्य पदार्थों की कीमतों में करीब पांच फीसदी का इजाफा हुआ है।
पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद ने कहा कि लोग भूख से मर रहे हैं. तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं और भाजपा जदयू के नेता चुप हैं पांच किलो आनाज दिवाली तक प्रधानमंत्री ने जिन जरूरतमंदों को देने की घोषणा किए हैं। उनको सिर्फ चांवल ही नहीं दाल, खाद्य तेल, चीनी, मसाले, चाय, भोजन किट सहित सभी व्यक्तियों को प्रति माह दस किलो खाद्यान्न मुफ्त वितरित किया जाना चाहिए। सरकार को किसानों के पक्ष में तीनों कारपोरेट परस्त कृषि बिल को तत्काल वापस लेकर किसानों को उनके उपज का जायज मूल्य निर्धारित करना चाधु

मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि प्राथमिक वस्तुओं में 10.16 प्रतिशत और विनिर्मित उत्पादों में 9.01 फीसदी की वृद्धि देखी गई। जब तक यह वस्तुएं खुदरा बाजारों में पहुंचती हैं, तब तक उपभोक्ताओं से बहुत अधिक शुल्क लिया जाता है। राज्य के संरक्षण में बेवजह कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है। केंद्र सरकार को इस तरह की कालाबाजारी पर सख्ती से सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। विशेष रूप से लोगों के अस्तित्व के लिए आवश्यक दवाओं की। केंद्र सरकार को तुरंत रुपए का सीधा नकद हस्तांतरण देना चाहिए। 7500 रुपए उन परिवार को दिया जाए जो आयकर के दायरे में नहीं हैं।

पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हर दिन डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की आवाज उठाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने 18 और 19 जुलाई को बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. अभी तक कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल ने महंगाई पर अपना मोर्चा खोला है. अब इस लड़ाई में आरजेडी भी आ गया है.
इनके अलावे सभा को पूर्व विधायक, उमाकांत यादव, रामाशीष यादव किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,देवनारायण यादव,राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण प्रसाद यादव,राजकुमार यादव फुलहसन अंसारी, राम बहादुर यादव, बीर बहादुर राय, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, पूव प्रमुख शोभाकांत यादव, अरुण कुमार चौधरी, रामकुमार यादव,महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष विणा देवी, मनोज चौधरी, प्रदीप प्रभाकर,इंद्रभूषण यादव,धनवीर यादव,यूवा राजद प्रधान महासचिव अमरेंद्र चौरसिया, चंद्रशेखर झा सुमन,विनोद शर्मा अजितनाथ यादव,अमित यादव,मधु राय, रूदल यादव, महताब आलम,ईस्वर प्रसाद गुरमैता,असरफ अली,सुरेश सिंह,श्रीकांत कामत, सहैना खातून,रामसती देवी,रामबिलास धांगर, अलाउदीन अंसारी,भोरील मुखिया, तेतर यादव,मुरारी झा ,मो मुंतजिर , दिनेश कुमार, गुंजन राम,रत नेशवर यादव,लाल बाबू,रंजीत कुमार,देवेंद्र कुमार ,मनोज कुमार ,संजय कुमार यादव, रमेशकुमार यादव सच्चित कुमार अन्य ने संबोधित किय।