राज्यसभा सदस्य के रूप में रविवार को शपथ लेंगे अरुण जेटली, सोमवार से संभालेंगे कार्य

758

नई दिल्ली: हाल ही में एक बार फिर से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुने गये वित्त मंत्री अरुण जेटली रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू के चैंबर में शपथ लेंगे. अरुण जेटली कल 11 बजे सुबह शपथ लेंगे और फिर वह सोमवार से अपने नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय से काम करेंगे.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं. उससे पहले इस सप्ताह उनकी दो बार और डायलिसिस करायी जा सकती है. सूत्रों ने जानकारी दी थी कि अरुण जेटली 16 अप्रैल से कामकाज शुरू कर सकते हैं. वह पिछले सोमवार से दफ्तर नहीं जा रहे हैं.

65 साल के जेटली को शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) में भर्ती किया गया था. वहां दो दिन तक चली जांच पड़ताल के बाद कल उनका डायलिसिस किया गया. उन्हें घर पर नियम – परहेज के साथ रहने की सलाह के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

जेटली राज्य सभा के हाल के चुनावों में फिर चुन लिए गए हैं पर अपनी इस तकलीफ की वजह से सदस्यता की शपथ नहीं ले सके हैं. उनका मौजूदा कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है.