राम जन्मभूमि में पूजा के अधिकार को लेकर दी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग

486

राम जन्मभूमि में पूजा के अधिकार को लेकर दी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग

नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की है. याचिका में अयोध्या राम जन्मभूमि में पूजा के अधिकार की मांग की गई है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि इस मामले को किसी दूसरे दिन मेंशन कीजिये और मुख्य मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी याचिका को अलग कर दिया. याचिका में कहा गया है कि संपत्ति के अधिकार को लेकर मुकदमा नहीं है, लेकिन पूजा करने का अधिकार है. प्रत्येक हिन्दू को है. पूजा का अधिकार संपत्ति के अधिकार से ऊपर है.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई चल रही है. इसस पहले कोर्ट ने इस मामले को बाहर सुलझा लेने का भी निर्देश दिया था लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं निकल पाया है.