राहत : अब कंटेनमेंट जोन के अंदर ही मिलेगा राशन, दिल्ली सरकार का फैसला

302

दिल्ली सरकार द्वारा कोराना वायरस के दौरान राशन वितरण के लिए नई प्रणाली की शुरुआत की गई है। इसके तहत कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को राशन लेने के लिए जोन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, भले ही उनका राशन दूसरे इलाके से मिलता हो।

दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त के नेतृत्व में बुधवार को बैठक की गई। इसमें आने वाले दिनों में राशन वितरण प्रणाली की व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को राशन लेने के लिए बाहर न निकलना पड़े। इसके लिए उनके राशन कार्ड को जोन के अंदर ही मौजूद दुकान से अटैच किया जाएगा।

अतिरिक्त राशन की आपूर्ति होगी : दिल्ली में राशन कार्डधारकों को अतिरिक्त राशन की आपूर्ति की जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिया जाने वाला राशन भी आने वाले माह से लोगों को मिलेगा।

लोगों को क्या मिलेगा : राशन के तहत लोगों को चार किलो गेंहू, एक किलो चावल और एक किलो चने की दाल दी जाएगी।

यह राशन दिल्ली सरकार की ओर से दिए जाने वाले राशन के अतिरिक्त लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार की राशन की दुकानों पर एक किट भी लोगों को मुहैया कराई जाएगी, जिसमें घर में उपयोग होने वाले 8 जरूरी सामानों को रखा गया है।

राशन वितरण डाटा होगा ऑनलाइन : दूसरी ओर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दिल्ली में होने वाले राशन वितरण का पूरा डाटा ऑनलाइन तैयार करें। उन्होंने कहा कि सभी राशन दुकानदारों को राशन की उपलब्धता और वितरण को लेकर पूरा डाटा रोजाना शाम को ऑनलाइन अपडेट करना होगा, जिससे राशन की असल स्थिति की जानकारी सरकार को मिल सके।

लाभार्थी को मैसेज कर दाम बताए जाएंगे

इसके अतिरिक्त दिल्ली में सरकार की ओर से राशन के हर लाभार्थी को एक मैसेज भी भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि सरकार की ओर से आपको क्या सामान किस रेट पर दिया जा रहा है। दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में राशन वितरण कार्यक्रम के तहत राशन लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने जा रही है। इसके तहत 20 लाख से अधिक लोगों को राशन दिए जाने की तैयारी है।