कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें उनके सवालों से नहीं डरना चाहिए। सरकार के रोजगार पैदा करने में असफल होने की स्थिति में वे छात्रों की तरफ से यह सवाल कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, वित्तमंत्री, मेरे सवालों से न डरें। मैं ये सवाल युवाओं की तरफ से कर रहा हूं और इसका जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है। देश के युवा को नौकरी की जरूरत है और आपकी सरकार रोजगार प्रदान करने में बुरी तरह असफल रही है।
उन्होंने एक नई रिपोर्ट भी पोस्ट की जिसमें सीतारमण ने कहा कि उन्होंने संख्या का उल्लेख नहीं किया, क्योंकि राहुल गांधी उनसे नौकरियों के बारे में पूछते। कांग्रेस ने शनिवार को वित्तमंत्री द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के बजट भाषण में नौकरियों का उल्लेख नहीं करने का आरोप लगाया।
वित्त मंत्री जी,
मेरे सवालों से मत डरिए । मैं ये सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी ज़िम्मेदारी है।
देश के युवाओं को रोज़गार की ज़रूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोज़गार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है ।#JawabDoMantriJi pic.twitter.com/qe4ikhPV0j
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2020
इससे पहले आम बजट को खोखला करार देते हुए शनिवार को राहुल गांधी ने कहा था कि इसमें कुछ ठोस नहीं था और बेरोजगारी से निपटने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। मुझे इसमें कोई ऐसा विचार नहीं दिखा जो रोजगार पैदा करने के लिए हो।’ गांधी ने कहा कि यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण हो सकता है लेकिन इसमें कुछ ठोस नहीं था। इसमें पुरानी बातों को दोहराया गया है।