रेलवे ने हमसफर रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी फेयर हटाया

393
FILE PHOTO

यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने अपनी प्रीमियम हमसफर रेलगाड़ियों से फ्लेक्सी फेयर योजना को हटा दिया है. साथ ही इन रेलगाड़ियों में शयनयान श्रेणी के कोच लगाने का भी निर्णय किया है. यह जानकारी शुक्रवार को रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि यह राहत 35 जोड़ी हमसफर रेलगाड़ियों के लिए है जिनमें फिलहाल केवल एसी तीन श्रेणी के कोच लगे होते हैं. अधिकारी ने कहा कि हमसफर रेलगाड़ियों में तत्काल टिकट किराया भी घटाया गया है. इनकी कीमत अब मूल किराये के 1.5 गुना की बजाय 1.3 गुना होगी. इसका अर्थ है कि हमसफर रेलगाड़ियों में तत्काल किराया अन्य मेल, एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के सामान्य तत्काल नियमों के बराबर कर दिया गया है. रेलवे द्वारा एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव श्रेणी की सीटिंग वाली कुछ रेलगाड़ियों में 25 फीसदी तक छूट दिये जाने की घोषणा करने के बाद यह कदम उठाया गया है. इन रेलगाड़ियों में शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर और इंटरसिटी रेलगाड़ियां शामिल हैं.