लंदन के बकिंघम पैलेस के बाहर एक शख्स ने तलवार से किया हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

558

नई दिल्ली: लंदन  के बकिंघम पैलेस के बाहर एक शख्स ने हमला करके तीन पुलिस अधिकारियों को घायल कर दिया. उसने तलवार से इन पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने आतंकवादी हमले के पहलू से मामले की जांच शुरू कर दी. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पुलिस ने बताया कि शख्स को शुरुआत में गंभीर शारीरिक चोट पहुंचाने  और पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अब उसे ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम, 2000 के तहत दोबारा गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया, ‘‘एक कार जानबूझकर पुलिस वैन की ओर आई और बकिंघम पैलेस के निकट कांस्टीट्यूशन हिल के प्रतिबंधित क्षेत्र के सामने आकर रुकी. अधिकारी जो निहत्थे पुलिस कांस्टेबल थे और वेस्टमिंस्टर शहर से थे, वे वैन से निकले और नीले रंग की टोयोटा प्रायस कार की ओर बढ़े.’ पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने चालक को चुनौती दी तो उसने चार फुट की तलवार से हमला कर दिया. संघर्ष के दौरान तीन अधिकारी मामूली रूप से जख्मी हुए. वह व्यक्ति कार में अकेला सवार था और अल्लाहो अकबर के नारे लगा रहा था. उसे आंसू गैस के जरिये नियंत्रित किया गया. दो अधिकारियों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. उन्हें मामूली चोट आई थी और बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. तीसरे अधिकारी का अस्पताल में उपचार कराने की जरूरत नहीं थी.

संदिग्ध को मामूली चोट के लिये उपचार के लिये लंदन अस्पताल ले जाया गया और अब उसे मध्य लंदन थाने में पूछताछ के लिये ले जाया गया है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया, ‘गिरफ्तार व्यक्ति के साथ घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति का संवाद नहीं हुआ. किसी और के घायल होने की खबर नहीं है.’’ घटना के समय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और शाही परिवार के अन्य सदस्य बकिंघम पैलेस में मौजूद नहीं थे.