लालू का दावा – भाजपा के साथ नहीं जा सकते शरद यादव

446

बिहार में जदयू के महागठबंधन से अलग होने और बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद से पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव नाराज बताए जा रहे हैं. खबर तो यह भी आई थी नीतीश के कदम से नाराज खेमे ने शरद यादव से मुलाकात की थी. रविवार को शरद यादव ने एक ट्वीट करके संकेत दिए कि उनकी नाराजगी खत्म नहीं हुई है. मजे की बात यह है कि नई सरकार के बनने के बाद से शरद यादव चुप्पी साधे हुए हैं. उधर, आरजेडी लगातार दावा कर रही है कि शरद यादव बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तो यह भी कह दिया कि शरद यादव हमारे नेता हैं.

शरद यादव ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इससे उनकी बीजेपी को लेकर नाराजगी साफ झलकती है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘न ही विदेशों में जमा कालाधन भारत लाया गया है, जो कि सत्ता में बैठी पार्टी का मुख्य नारा था और न ही पनामा पेपर्स मामले में जिनका नाम है उनमें से किसी को पकड़ा गया है.’ इससे पहले भी शरद यादव ने शुक्रवार और शनिवार को भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए थे.