लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए विराट कोहली के भाई, बांटा राशन

358

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। उनके पास कोई काम नहीं है और वे इस संकट की घड़ी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए क्रिकेटर विराट कोहली के भाई विकास कोहली आगे आए। गुरुग्राम में उन्होंने 500 जरूरतमंद लोगों को राशन दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बड़े भाई शनिवार को गुरुग्राम स्थिति रेडक्रॉस के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने रेडक्रॉस की टीम के मदद के साथ जरूरतमंद लोगों के बीच राशन बांटा। बता दें कि विराट कोहली के घर वाले गुरुग्राम में ही रहते हैं।

25 मार्च से देश में लॉकडाउन

देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन लागू है। 21 दिवसीय पहला लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को 03 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर हर प्रकार के अन्य कार्य पर पाबंदी है। ऐसे में गरीब कामगार और दिहाड़ी मजदूरों के पास कोई काम नहीं है। हालांकि सरकार की तरफ से उनकी मदद की जा रही है और राशन भी पहुंचाया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में मजदूर अपने गृह राज्य जा चुके हैं।

देश में करीब 25 हजार कोरोना मरीज

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शनिवार (25 अप्रैल) को बढ़कर 24,942 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 779 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 18,953 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 249 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 5210 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।