वार्ड-102-s सरवर इक़बाल खान के लिए JDU के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी एवं अली अनवर अंसारी ने वोट मांगा

836

नई दिल्ली -वार्ड 102-S शाहीन बाग़ हाई टेंशन रोड पर JDU प्रत्याशी सरवर अक़वाल खान के समर्थन में चुनावी सभा आयोजित हुआ जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद K C त्यागी ने कहा कि BJP  से टक्कर लेने  वाली कोई पार्टी है तो वह जानता दल यूनाइटेड है इसलिए BJP को हराने के लिए हमारी पार्टी को वोट करें आम आदमी पार्टी केवल वादा करने वाली पार्टी बन कर रह गयी है जिसने पूरी दिल्ली के विकास के कामों पर रोक लगा कर रख दिया है अली अनवर अंसारी साहब जो JDU  के राज्यसभा सदसय हैंBJP AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां 1 सिक्के के 2 पहलू हैं इसलिएAAP को वोट देना BJP को वोट देना होगा अगर हमने समझदारी से काम न लिया तो उत्तर प्रदेश जैसा हाल यहां भी होगा सरवर इक़बाल आप के बीच निगम पार्षद की हैसियत से नही बल्कि खादिम की हैसियत से आये हैं इसलिए आप सब लोग इनको भारी मतों कामयाब बनायें इस अवसर पर मो०मुस्लिम ,T M ज़िया, शाहिद भी आदि मौजूद थे