विधायक एवम पूर्वमंत्री अब्दुल गफुर के निधन के समाचार से पूरा राजद परिवार शोकाकुल एवम मर्माहत है- राबड़ी देवी

339

पटना- पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने विधायक एवम पूर्वमंत्री श्री अब्दुल गफूर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और अपने शोक संदेश में कहा कि वे राजद एवम सामाजिक न्याय के मज़बूत स्तंभ थे।वे संवेदनशील सामाजिक एवम राजनीतिक कार्यकर्ता एवम राजनेता थे।उनके निधन से पूरा राजद परिवार दुखी, शोकाकुल एवम मर्माहत है।खुदा उनकी आत्मा को चिर शांति दे उन्हें जन्नते फिरदौश आता करे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा के उनके निधन से राजद ने एक समर्पित, जुझारू एवम हर दिल अज़ीज़ नेता को खो दिया है।उनका निधन राजद परिवार के लिये अपुर्णीय छती है।
रांची से विधायक भोला यादव ने भी अब्दुल गफूर साहब के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और बताया कि जब इस दुखद सूचना को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दी गई तो वे अत्यंत दुखी हुए और कहा कि अब्दुल गफूर हमारे सुख दुख के हमेसह साथी रहे।खुदा उन्हें जन्नते फिरदौस अता करे।परिजनों को इस शोक की घरी मे शोक सहन की शक्ति दे।