विनीत चौधरी का नया गीत लॉन्च होते ही हुआ Viral प्रशंसकों में खुशी की लहर

848

जाने माने कलाकार विनीत चौधरी का नया गीत अभी हाल ही में YouTube पर लांच हुआ है, जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है! हमारे संवाददाता ने जब विनीत चौधरी से बात करी तो उन्होंने बताया की उन्हें यह गीत बचपन से ही बेहद पसंद था और वह किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं! उनका यह गीत सभी किशोर कुमार के चाहने वालों को समर्पित है और वह अपने सभी सुनने वालों का धन्यवाद करते हैं! जल्द वह अपनी एक नई एल्बम लेकर आने वाले हैं जिसके विषय में सबसे पहले बदलता हिंदुस्तान आपको बताएगा!

Image may contain: 2 people, people smiling, people sitting