विभिन्य मांगों को लेकर 7 अगस्त को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन।

271

बिहार/ मधुबनी: राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला अध्यक्ष सह लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर 7 अगस्त 2021 शनिवार को 11 बजे दिन से जातीय जनगणना कराने, आरक्षण के खाली पदों पर बैकलॉग व्यवस्था लागू कराने और मंडल आयोग की सभी अनुशंसाओं को लागू कराने के निमित्त जन प्रदर्शन रेलवे स्टेशन मधुबनी से प्रारंभ होकर जिला समाहरणालय तक आएगी और उपरोक्त मांगों से सम्बंधित एक स्मारपत्र पर जिलाधिकारी मधुबनी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। बिदित हो कि 7 अगस्त 1990 को दिवंगत बी पी सिंह नित भारत की तत्कालीन सरकार ने बी पी मंडल आयोग के अनुशंसाओं को लागू किया था जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव का सार्थक प्रयास और योगदान महत्वपूर्ण रहा है। इन अनुशंसाओं के बाद बहुजन समाज को मुख्य धारा में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ।