विवाहिता की हत्त्या के आरोपियों के घर पतौना पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

1463

मधुबनी /पतौना : पतौना ओपी प्रभारी प्रहलाद शर्मा ने कठैला गांव में हत्या के आरोपितों के घर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की। ओपी प्रभारी प्रहलाद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ मो आदम,मो उबैद समेत सात आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपका दिया।आरोपितों पर एक विवाहिता फिरदौस परवीन की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है। मामले को लेकर फिरदौस परवीन के नाना मो शाकिर ने पति मो आदम समेत सात पर दहेज नहीं देने पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस एक आरोपित मो अरमान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाते पतौना पुलिस
                आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाते पतौना पुलिस