शराब के अवैध करोबारिओं पर ड्रोन का हमला , काफी मात्रा में पकड़े गए शराब।

593

 

समाहरणायालय सीतामढ़ी /: शराब के अवैध कारोबारियों एवम उसके व्यापार पर ड्रोन का हमला काफी मात्रा में पकड़े जा रहे है शराब,सुदूर क्षेत्रो नदी क्षेत्रो एवम सीमा क्षेत्रो में ड्रोन की मदद से चलाई जा रही है अभियान मद्य निषेध विभाग एवं ALTF की टीम द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में ड्रोन की मदद से छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध गुड़ का घोल एवं शराब पकड़ा गया है।


मनुस्मारा नदी के किनारे पकड़ी माठ, थाना रीगा बनचौरी एवं बेरवास डुमरा थाना रुपौली एवं मझौलिया मूसहर टोली (बथनाहा थाना अंतर्गत करीब 5000 अवैध गुड़ का घोल जिसे जमीन में गड्ढे में छिपाकर, बड़े-बड़े डब्बे आदि में रखा गया था,उसे पकड़ने में उत्पाद विभाग. की टीम सफल रही, जिसे स्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही.220 लीटर चुलाई शराब तथा 28 लीटर नेपाली सोफी शराब और 2 गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया।..गौरतलब हो कि तीन-चार दिन पूर्व ही डीएम-एसपी ने जिला उत्पाद कार्यालय में बैठक कर पटना से आने वाले ड्रोन की मदद से सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया.था